Uttarakhand News: ‘बिचौलियों की भूमिका खत्म’, डिजिटल क्रांति को लेकर CM धामी का बड़ा बयान, कहा- शासन को पारदर्शी और आमजन तक सुलभ बनाया….

देहरादून। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने डिजिटल क्रांति को लेकर कहा कि भारत अब तकनीक का उपभोक्ता नहीं, बल्कि नवाचार का वैश्विक अगुवा बन चुका है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूरदर्शिता और निर्णायक नेतृत्व में भारत ने बीते 10 वर्षों में एक अद्भुत डिजिटल क्रांति का अनुभव किया है। 2015 में शुरू हुआ ‘डिजिटल इंडिया’ अभियान आज हर नागरिक के जीवन में परिवर्तन की गवाही दे रहा है।
हर व्यक्ति डिजिटल रूप से सशक्त
जहां UPI ने भारत को दुनिया का सबसे तेज़ और आसान डिजिटल पेमेंट सिस्टम प्रदान किया। वहीं DBT ने सरकारी योजनाओं का लाभ सीधे लाभार्थियों तक पहुंचाकर बिचौलियों की भूमिका खत्म कर दी। डिजिलॉकर, जनधन योजना, भारत नेट जैसी पहलों ने गांव से लेकर शहर तक हर व्यक्ति को डिजिटल रूप से सशक्त किया है।
आज उत्तराखण्ड जैसे विषम भौगोलिक परिस्थितियों वाले प्रदेश के दूरस्थ क्षेत्रों में बैठा किसान, दुकानदार, छात्र और गृहिणी भी तकनीक का उपयोग कर रहे हैं। डिजिटल इंडिया केवल तकनीकी परिवर्तन नहीं, बल्कि यह विश्वास का एक मजबूत पुल है। जिसने शासन को पारदर्शी, जवाबदेह और आमजन तक सुलभ बनाया है।