मनोरंजन
‘Baahubali: The Epic’ का ट्रेलर रिलीज, प्रभास की शान और राजामौली का विजन फिर से करेगा बॉक्स ऑफिस पर राज

‘बाहुबली’ फ्रेंचाइज़ की 10वीं वर्षगांठ पर निर्देशक एस.एस. राजामौली ने अपने फैंस को खास तोहफा दिया है। उन्होंने ‘Baahubali: The Epic’ नाम से इस महागाथा का एक भव्य संस्करण पेश किया है, जिसका ट्रेलर 24 अक्टूबर को रिलीज हुआ।
यह फिल्म बाहुबली के दोनों भागों को मिलाकर बनाई गई है, लेकिन इसमें विजुअल्स, बैकग्राउंड स्कोर और एडिटिंग को बिल्कुल नए स्तर पर रीक्रिएट किया गया है। फैंस को ट्रेलर देखकर फिर वही रोमांचक अहसास हुआ जब पहली बार अमरेंद्र बाहुबली और भल्लालदेव की भिड़ंत बड़े पर्दे पर देखी गई थी।
फिल्म 31 अक्टूबर को देशभर के सिनेमाघरों में IMAX और 4DX फॉर्मैट में रिलीज होगी। सोशल मीडिया पर ‘#BaahubaliTheEpic’ ट्रेंड कर रहा है और दर्शक इसे “राजामौली की सबसे भव्य वापसी” बता रहे हैं।




