उत्तराखंड

महिला ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

देहरादून,16 मई। एक महिला ने फांसी लगाकर की आत्महत्या कर ली हैं। थाना पटेलनगर पुलिस ने मृतका के शव का पंचायत नामा भर कर शव को पोस्ट मार्टम के लिये भेज दिया। थाना पुलिस का कहना हैं की महिला द्वारा की गई आत्महत्या के कारणों की जांच की जा रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गत देर रात्रि पुलिस कंट्रोल रूम के माध्यम से थाना पटेलनगर पुलिस को एक महिला द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या करने तथा उसके परिजनों द्वारा उपचार हेतु दून अस्पताल ले जाने के संबंध में सूचना प्राप्त हुई। सूचना मिलते ही कोतवाली पटेलनगर से पुलिस बल दून अस्पताल पहुंचा और घटना के संबंध में जानकारी प्राप्त की। पुलिस के अनुसार मृतक महिला की पहचान पूजा शर्मा पत्नी धर्मेंद्र शर्मा निवासी हाल कृष्ण एनक्लेव चंद्रबनी देहरादून उम्र 32 वर्ष के रूप में हुई। जानकारी करने पर परिजनों द्वारा बताया गया कि मृतका अपने पति तथा 02 बच्चो के साथ उक्त मकान में किराये पर रहती थी तथा घटना के समय घर पर अकेली थी, उनके बच्चे अपनी मौसी के पास गये हुए थे। मृतका के पति जब घर पहुचे तो घर का दरवाजा अंदर से बंद था खिड़की से झांकने पर मृतका छत के पंखे पर चुन्नी लगाकर लटकी हुई थी। मौके पर मृतका के पति व अन्य परिजनों द्वारा दरवाजे को तोड़कर महिला को नीचे उतारा तथा तत्काल उसे उपचार दून अस्पताल लेकर आये, जहां पर डॉक्टर द्वारा उक्त महिला को मृत घोषित कर दिया। पुलिस द्वारा शव कब्जे में लेकर दून अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। आत्महत्या के कारणों की जांच की जा रही है।

Related Articles

Back to top button