उत्तराखंड

38वें राष्ट्रीय खेलों की मशाल पहुँची पिथौरागढ़

पिथौरागढ़, 01 जनवरी। पिथौरागढ़ जिले में 28 जनवरी से प्रारंभ होने वाले 38वें राष्ट्रीय खेलों की मशाल विगत दिन बौक्सिंग के मेजबान जनपद, पिथौरागढ़ पहुँच गई। यह मशाल देश भर में राष्ट्रीय खेलों के प्रचार-प्रसार हेतु यात्रा कर रही है। जनपद पिथौरागढ़ में इस मशाल का स्वागत जनपद पिथौरागढ़ के सीओ श्री परवेज अली ने स्वयं किया। मशाल का स्वागत चौकी घाट पर किया गया। सीओ श्री परवेज अली ने इस अवसर पर कहा कि राष्ट्रीय खेलों की मशाल का पिथौरागढ़ में आगमन जिले के लिए गर्व की बात है। उन्होंने खेलों के महत्व पर भी प्रकाश डाला और सभी नागरिकों को खेलों में भाग लेने के लिए प्रेरित किया। उनका कहना था कि खेल न केवल शारीरिक सशक्तता को बढ़ावा देते हैं, बल्कि समाज में भाईचारे और एकता की भावना को भी जागृत करते हैं।

Related Articles

Back to top button