Breaking News

SDRF परिसर, जॉलीग्रांट में अत्याधुनिक वातानुकूलित जिम का उद्घाटन

SDRF परिसर, जॉलीग्रांट में अत्याधुनिक वातानुकूलित जिम का उद्घाटन

‘फिट इंडिया अभियान’ के तहत जवानों को मिला फिटनेस का उपहार

देहरादून।

आज 21 जून 2025 को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर SDRF उत्तराखंड के जॉलीग्रांट परिसर में एक अत्याधुनिक एवं पूर्णतः वातानुकूलित जिम का उद्घाटन सेनानायक अर्पण यदुवंशी द्वारा किया गया।

यह पहल प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री द्वारा प्रेरित ‘फिट इंडिया अभियान’ के तहत SDRF कार्मिकों की शारीरिक क्षमता, मानसिक संतुलन एवं कार्यक्षमता को और अधिक सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

यह नवीन जिम अत्याधुनिक फिटनेस उपकरणों से युक्त है एवं इसमें कार्डियो, स्ट्रेंथ ट्रेनिंग, फ्री वेट व स्ट्रेचिंग के लिए अलग-अलग क्षेत्र विकसित किए गए हैं। प्रशिक्षकों की निगरानी में जवानों को सुरक्षित, प्रभावी एवं उद्देश्यपूर्ण व्यायाम की सुविधा प्राप्त होगी।

इस अवसर पर सेनानायक अर्पण यदुवंशी द्वारा जिम परिसर का निरीक्षण किया गया एवं उपस्थित जवानों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा—

> “SDRF के लिए केवल तकनीकी दक्षता नहीं, अपितु शारीरिक व मानसिक फिटनेस भी उतनी ही अनिवार्य है। यह जिम SDRF कार्मिकों को आपदा जैसे चुनौतीपूर्ण क्षेत्रों में और अधिक सक्षम बनाने का कार्य करेगा।”

उन्होंने यह भी कहा कि यह जिम SDRF की प्रशिक्षण रणनीति को नई दिशा देगा एवं जवानों के आत्मबल व फील्ड ड्यूटी के बीच संतुलन स्थापित करने में सहायक सिद्ध होगा।

इस कार्यक्रम में SDRF के उपसेनानायक शुभांक रतूड़ी, सहायक सेनानायक शान्तनु पराशर, क्वार्टर मास्टर राजीव रावत उप निरीक्षक जयपाल राणा एवं अन्य कार्मिकों की उपस्थिति रही।

Related Articles

Back to top button