देश
PM मोदी ने दी बापू को श्रद्धांजलि, राजघाट पर पुष्प अर्पित कर किया नमन

महात्मा गांधी की 156वीं जयंती के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह दिल्ली के राजघाट पहुंचे। यहां उन्होंने राष्ट्रपिता की समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित की और उन्हें गहरी श्रद्धांजलि दी।
हर वर्ष 2 अक्टूबर को गांधी जयंती पर देशभर में विभिन्न आयोजन किए जाते हैं। राजघाट पर आयोजित मुख्य कार्यक्रम में देश के शीर्ष नेताओं और गणमान्य हस्तियों की उपस्थिति रहती है। मोदी ने इस मौके पर कहा कि बापू का सत्य और अहिंसा का संदेश आज भी उतना ही प्रासंगिक है, जितना स्वतंत्रता संग्राम के दौरान था।
प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि गांधीजी की प्रेरणा से ही देश ने ‘स्वच्छ भारत अभियान’ जैसे बड़े संकल्प लिए हैं। वहीं, पूरे देश में स्कूलों, संस्थानों और सरकारी दफ्तरों में आज विशेष कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं।