विजय का विशाखापट्टनम: युवा जोश और अनुभवी बल्लों ने दिलाई भारत को 2–1 से यादगार सीरीज़ जीत

विशाखापट्टनम — भारत ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए तीसरे और निर्णायक वनडे मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करते हुए 9 विकेट से जीत दर्ज की और तीन मैचों की सीरीज़ 2–1 से अपने नाम कर ली। 6 दिसंबर 2025 को खेले गए इस मुकाबले में भारत की गेंदबाज़ी और टॉप ऑर्डर दोनों ही कमाल के रहे।
मैच की शुरुआत में भारतीय गेंदबाज़ों ने बेहतरीन लाइन-लेंथ पर गेंदबाज़ी करते हुए साउथ अफ्रीका की बल्लेबाज़ी पूरी तरह बिखेर दी। शुरुआती ओवरों में ही तेज़ गेंदबाज़ों ने लय पकड़ ली और नियमित अंतराल पर विकेट चटकाते रहे। साउथ अफ्रीका की टीम निर्धारित स्कोर तक कोई बड़ा स्कोर खड़ा नहीं कर पाई, जिससे भारत पर दबाव कम हो गया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की ओपनिंग जोड़ी ने जबरदस्त शुरुआत की। युवा बल्लेबाज़ यशस्वी जायसवाल ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर का पहला वनडे शतक जमाकर सभी का दिल जीत लिया। उनके साथ कप्तान रोहित शर्मा और बाद में विराट कोहली ने भी शानदार अर्धशतकीय पारियाँ खेलीं। बल्लेबाज़ी इतनी मज़बूत रही कि भारत ने केवल 1 विकेट खोकर आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया।
इस जीत के साथ भारत ने सीरीज़ को 2–1 से अपने नाम किया। टीम की गेंदबाज़ी, फील्डिंग और टॉप-ऑर्डर बल्लेबाज़ी, तीनों ही विभागों में बेहतरीन तालमेल देखने को मिला।




