खेल

भारत ने ओमान को हराया, लेकिन 93 रन की साझेदारी ने बढ़ाई धड़कनें

एशिया कप 2025 का भारत और ओमान के बीच हुआ मैच बेहद रोमांचक रहा। भारत ने यह मुकाबला 21 रन से जीतकर सुपर-4 में अपनी जगह पक्की कर ली।

 

भारत ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवर में 188/8 रन बनाए। टीम के लिए संजू सैमसन ने सबसे ज्यादा 56 रन बनाए। अभिषेक शर्मा (38 रन, 14 गेंद) और तिलक वर्मा (29 रन) ने भी अहम योगदान दिया।

 

ओमान ने लक्ष्य का पीछा करते हुए कड़ा संघर्ष किया। उनकी ओर से आमिर कलीम (64 रन) और हम्माद मिर्ज़ा (51 रन) ने मिलकर 93 रन की साझेदारी कर मैच को रोमांचक बना दिया। लेकिन भारत की अनुशासित गेंदबाज़ी ने आखिरकार ओमान को 167/4 पर रोक दिया।

 

भारत के अर्शदीप सिंह ने इस मैच में इतिहास रचते हुए अपना 100वाँ T20I विकेट हासिल किया। ओमान के शाह फैसल और रमणंदी ने भारतीय बल्लेबाज़ों के विकेट झटके।

 

यह जीत भले ही भारत के खाते में दर्ज हुई, लेकिन ओमान के शानदार प्रदर्शन ने सबका दिल जीत लिया।

Related Articles

Back to top button