एशिया कप सुपर ओवर विवाद: शनाका को क्यों नहीं दिया गया रन आउट? नियम ने बचाया विकेट

भारत और श्रीलंका के बीच खेले गए एशिया कप के सुपर ओवर में अंपायर के फैसले ने बड़ा ड्रामा खड़ा कर दिया। संजू सैमसन ने दासुन शनाका को रन आउट कर दिया था, लेकिन बावजूद इसके उन्हें नॉट आउट दे दिया गया। आखिरकार यह हुआ कैसे?
दरअसल, अर्शदीप सिंह की गेंद पर शनाका शॉट लगाने से चूक गए। गेंद सीधा विकेटकीपर के पास गई और भारतीय टीम ने अपील की कि बल्ले से एज लगा है। अंपायर ने अपील मानते हुए शनाका को कैच आउट करार दिया।
श्रीलंका ने तुरंत DRS लिया। रिव्यू में साफ हुआ कि बल्ला और गेंद का कोई संपर्क नहीं था। ऐसे में कैच आउट का फैसला रद्द कर दिया गया।
इसी दौरान विकेटकीपर संजू सैमसन ने गेंद स्टंप पर मारकर शनाका को रन आउट कर दिया था। मगर नियम यह कहता है कि जैसे ही अंपायर बल्लेबाज को आउट करार दे देता है, उस वक्त गेंद मृत हो जाती है। इसे क्रिकेट के नियम MCC की धारा 20.1.1.3 में स्पष्ट किया गया है।
इस नियम के अनुसार, अंपायर के आउट कहने के बाद होने वाली कोई भी घटना मान्य नहीं होती। इसलिए शनाका को रन आउट करार नहीं दिया जा सका।
भले ही शनाका इस नियम के चलते बच गए हों, लेकिन अगले ही डिलीवरी पर वह आउट हो गए। श्रीलंका की टीम सुपर ओवर में सिर्फ 2 रन ही बना पाई और भारत ने रोमांचक मुकाबला जीत लिया।