मनोरंजन
BB 19 Finale Countdown: ट्रॉफी की पहली झलक ने बढ़ाया रोमांच, मालती चाहर बाहर; ये हैं टॉप 5 कंटेस्टेंट्स

बिग बॉस 19 के फिनाले काउंटडाउन की शुरुआत होते ही शो के मेकर्स ने दर्शकों को बड़ा सरप्राइज दिया है। शो की फाइनल ट्रॉफी का पहला लुक जारी कर दिया गया है, जिसमें गोल्डन और ग्लास फिनिश का शानदार मेल दिखता है। डिजाइनर्स ने इस बार ट्रॉफी में खास तौर पर सलमान खान की पहचान—हाथ और ‘बीइंग ह्यूमन’ टच—को शामिल किया है।
इसके साथ ही शो में हुआ मिड-वीक एविक्शन दर्शकों के लिए बड़ा झटका साबित हुआ। इस बार मालती चाहर को कम वोट्स मिलने के कारण घर छोड़ना पड़ा। उनके बाहर होने से समीकरण काफी बदल गए हैं और फाइनल रेस में अब केवल पांच कंटेस्टेंट बचे हैं।
मालती के बाहर होने के बाद प्रतियोगिता और भी मजबूत हो गई है। टॉप 5 फाइनलिस्टों के बीच मुकाबला बेहद कड़ी टक्कर वाला होने वाला है। फैंस सोशल मीडिया पर अपने पसंदीदा को जीताने के लिए लगातार वोटिंग कर रहे हैं।



