
हरिद्वार।
भारतीय सिनेमा के लेजेंड धर्मेंद्र को उनके परिवार ने हरिद्वार की पवित्र भूमि पर अंतिम विदाई दी। 3 दिसंबर 2025 की सुबह सनी देओल, बॉबी देओल और देओल परिवार के अन्य सदस्य गंगा घाट पहुंचे, जहां उन्होंने पूरे विधि-विधान के साथ अस्थियों का विसर्जन किया।
पुरोहितों ने मंत्रोच्चार के साथ पूजा संपन्न कराई, जिसके बाद सनी देओल ने गंगा में अस्थियां प्रवाहित कीं। इस दौरान परिवार में गहरा भावनात्मक माहौल था। बॉबी देओल अपने भाई के साथ पूरे समय मौजूद रहे और रस्मों में सक्रिय रूप से शामिल हुए।
परिवार ने मीडिया से दूरी बनाए रखी और पूरी रस्म काफी शांतिपूर्ण तरीके से पूरी की गई। सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस और प्रशासन ने घाट पर विशेष प्रबंध किए थे, क्योंकि देओल परिवार के आने की सूचना पहले ही मिल चुकी थी।
अस्थि विसर्जन के बाद परिवार तेज़ी से घाट से निकला और पूजा-पाठ सम्पन्न करने के बाद सीधे मुंबई के लिए रवाना हो गया।




