संचार साथी ऐप का विवाद बना वरदान: डाउनलोड्स में 10X उछाल, एक दिन में लाखों लोगों ने किया इंस्टॉल

भारत सरकार द्वारा बनाए गए ‘संचार साथी ऐप’ पर पिछले दिनों खूब राजनीतिक विवाद देखने को मिला। प्री-इंस्टॉलेशन को लेकर खड़ा हुए विवाद के कारण विपक्ष ने सरकार पर निजता उल्लंघन और निगरानी के आरोप लगाए। लेकिन चौंकाने वाली बात यह है कि इस विवाद का उल्टा असर दिखा — ऐप के डाउनलोड एक ही दिन में 10 गुना बढ़ गए।
आँकड़ों के अनुसार, मंगलवार को इस ऐप के डाउनलोड्स बढ़कर 6 लाख से अधिक दर्ज किए गए। जबकि सामान्य दिनों में इसकी डाउनलोड रफ्तार बेहद धीमी थी। यह उछाल तब देखने को मिला जब सोशल मीडिया और समाचार चैनलों पर ऐप को लेकर गहन बहस छिड़ी हुई थी। इस दौरान कई लोग खुद यह जानने के लिए ऐप इंस्टॉल करने लगे कि आखिर इसमें ऐसा क्या है।
यह जानकारी 3 दिसंबर 2025 को प्रकाशित हुई, जिसमें यह स्पष्ट किया गया कि विवाद के चरम पर ऐप को जनता से भारी प्रतिक्रिया मिली। सरकार का कहना है कि ऐप पूरी तरह सुरक्षित है और इसका उद्देश्य नागरिकों को साइबर धोखाधड़ी, फर्जी सिम और मोबाइल सुरक्षा संबंधी समस्याओं से बचाना है। दूसरी ओर, विपक्ष का आरोप है कि सरकार इस ऐप के जरिए व्यक्तिगत डेटा तक पहुंच बनाना चाहती है।
बहरहाल, विवाद का असर चाहे जो हो, संचार साथी ऐप तेजी से लोकप्रिय होता दिख रहा है और यह सरकारी ऐप्स की डाउनलोड सूची में शीर्ष पर पहुंच गया है।



