अन्य प्रदेश

अरपोरा नाइट क्लब त्रासदी: सिलेंडर ब्लास्ट से मची तबाही, 23 से अधिक जानें गईं

गोवा के अरपोरा इलाके की रात अचानक तब दहशत में बदल गई जब एक नाइट क्लब के भीतर सिलेंडर ब्लास्ट के बाद भयंकर आग लग गई। आग इतनी तेज़ी से फैली कि मौजूद लोग संभल भी नहीं पाए और देखते ही देखते पूरा क्लब धधक उठा। इस दुखद घटना में 23 से अधिक लोगों की मौत हो गई, जबकि कई घायल हुए हैं।

विस्फोट की तेज आवाज़ ने आसपास के क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को भी डरा दिया, जिससे लोग घरों से बाहर निकल आए। दमकल विभाग की टीमों ने लगातार कई घंटे संघर्ष कर आग को नियंत्रित किया। शुरुआती रिपोर्टों में बताया गया है कि मृतकों में अधिकतर क्लब के कर्मचारी थे, जो अपने काम में लगे हुए थे।

मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने इस घटना को “बहुत बड़ा हादसा” बताते हुए मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने मृतकों के परिजनों के लिए आर्थिक सहायता की घोषणा करते हुए कहा कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। साथ ही घायलों के उपचार के लिए सभी सुविधाएँ उपलब्ध कराने के निर्देश जारी किए।

यह भयानक हादसा गोवा के मनोरंजन और पर्यटन उद्योग की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े कर गया है।

Related Articles

Back to top button