
क्रिकेट के दीवानों के लिए अच्छी खबर है। उत्तराखंड प्रीमियर लीग (UPL) का आयोजन इस वर्ष 23 सितम्बर से 8 अक्टूबर 2025 तक किया जाएगा।
टूर्नामेंट के सभी मैच देहरादून के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होंगे। इस दौरान कई स्थानीय और युवा खिलाड़ियों को मौका मिलेगा। राज्य क्रिकेट संघ ने कहा है कि यह टूर्नामेंट खिलाड़ियों के लिए बड़ा मंच साबित होगा। 8 अक्टूबर को फाइनल मुकाबले के साथ टूर्नामेंट का समापन होगा।