खेल
भारतीय क्रिकेट टीम की नई जर्सी पर चमकेगा अपोलो टायर्स, BCCI के साथ ढाई साल का करार

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने नया लीड जर्सी स्पॉन्सर चुन लिया है। अब टीम इंडिया की जर्सी पर अपोलो टायर्स का लोगो दिखेगा। यह करार ढाई साल के लिए हुआ है और मार्च 2028 तक प्रभावी रहेगा। इसकी कुल कीमत 579 करोड़ रुपये है।
यह समझौता केवल पुरुष सीनियर टीम तक सीमित नहीं है, बल्कि महिला क्रिकेट टीम और सभी जूनियर स्तर की टीमों पर भी लागू होगा।
ड्रीम11 के करार खत्म होने के बाद यह बोली निकाली गई थी। अपोलो टायर्स ने इस प्रक्रिया में Canva और JK Tyre जैसे दावेदारों को पछाड़ते हुए BCCI का भरोसा जीता। अब आगामी अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंटों और सीरीज में टीम इंडिया इस नई ब्रांडिंग के साथ मैदान पर उतरेगी।