विदेश
रूस का ड्रोन अटैक: किरोवोह्राद में बिजली आपूर्ति बाधित, रेलवे नेटवर्क पर सीधा असर

मंगलवार रात यूक्रेन के किरोवोह्राद क्षेत्र में रूसी ड्रोन अटैक से बिजली आपूर्ति और रेलवे संचालन बाधित हो गया। गवर्नर ने बताया कि हमले से ओलेक्सान्द्रीव्का जिला और उसके आसपास की 44 बस्तियाँ अंधेरे में डूब गईं।
हमले में कुछ निजी घरों को भी नुकसान पहुँचा और तीन जगह आग लग गई, हालांकि किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
यूक्रेनी उपप्रधानमंत्री ओलेक्सिय कुलेबा ने बताया कि रूसी हमले का निशाना रेलवे नेटवर्क के लिए जरूरी बिजली सबस्टेशन्स थे। उनकी मानें तो रूस का मकसद देश की परिवहन व्यवस्था और आर्थिक ढांचे को पंगु बनाना है।