धर्म
रामनगरी अयोध्या में पर्यावरण-अनुकूल दीपावली, जयपुर से आएंगे 5 लाख हर्बल गोमय दीपक

अयोध्या की दिवाली इस बार पहले से अधिक विशेष होने वाली है। जयपुर से 5 लाख हर्बल गोमय दीपक यहां भेजे जा रहे हैं। इन्हें गाय के गोबर और सात तरह की औषधीय जड़ी-बूटियों से तैयार किया गया है।
दीपावली पर जब ये दीपक जलेंगे, तो उनकी रोशनी और सुगंध से पूरा वातावरण आभामंडित होगा। ये दीपक पूरी तरह पर्यावरण-अनुकूल हैं और उपयोग के बाद मिट्टी में डालने पर उर्वरक का कार्य करेंगे।