देश

पीएम मोदी के 75वें जन्मदिन पर मेसी का तोहफा: साइन की हुई वर्ल्ड कप जर्सी, दिसंबर में भारत आएंगे फुटबॉल स्टार

फुटबॉल के सुपरस्टार लियोनेल मेसी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके 75वें जन्मदिन पर अनमोल उपहार भेजा है। उन्होंने 2022 फीफा वर्ल्ड कप विजेता जर्सी पर अपने हस्ताक्षर कर उसे पीएम मोदी को समर्पित किया है।

इसकी जानकारी प्रमोटर सतद्रु दत्ता ने साझा की, जिन्होंने बताया कि यह जर्सी 2-3 दिनों के भीतर प्रधानमंत्री तक पहुंचा दी जाएगी। दत्ता मेसी के आगामी भारत दौरे के भी प्रमोटर हैं। मेसी 13 से 15 दिसंबर 2025 तक भारत में रहेंगे और कोलकाता, मुंबई तथा नई दिल्ली में कई कार्यक्रमों में भाग लेंगे। दौरे के अंतिम दिन उनके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने की संभावना जताई जा रही है।

Related Articles

Back to top button