
भारत की यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) तकनीक अब कतर में भी सक्रिय हो गई है। NPCI इंटरनेशनल पेमेंट्स लिमिटेड और कतर नेशनल बैंक की साझेदारी में यह सेवा शुरू की गई है।
लुलु ग्रुप इंटरनेशनल के स्टोर्स और कतर ड्यूटी फ्री सहित कई स्थानों पर अब भारतीय पर्यटक और प्रवासी अपने UPI ऐप्स जैसे फोनपे, गूगल पे, पेटीएम आदि से सीधे QR कोड स्कैन कर भुगतान कर सकते हैं।
इससे भारत और कतर के बीच वित्तीय लेनदेन सरल, सुरक्षित और तेज हो जाएगा। साथ ही यह भारत के “डिजिटल इंडिया” अभियान को अंतरराष्ट्रीय पहचान देने की दिशा में एक अहम कदम है।