देशव्यापार

5 हिस्सों में बंटा Adani Power का शेयर, एक्स-डेट पर 20% उछला

Adani Power ने सोमवार को अपना बहुप्रतीक्षित स्टॉक स्प्लिट (1:5) पूरा किया। इसके तहत कंपनी के हर एक शेयर को पाँच नए शेयरों में बांटा गया है। साथ ही, फेस वैल्यू ₹10 से घटाकर ₹2 कर दी गई है।

कंपनी ने इसके लिए 22 सितंबर 2025 को रिकॉर्ड डेट घोषित किया था। इसका फायदा उन निवेशकों को मिलेगा जिनके पास उस दिन तक अडानी पावर के शेयर मौजूद थे।

स्प्लिट के बाद शेयर का भाव ऑप्टिकली कम दिखाई दिया। उदाहरण के तौर पर, जो शेयर पहले लगभग ₹709 में उपलब्ध था, अब उसका भाव करीब ₹140-150 के बीच दिखने लगा। हालांकि मार्केट कैपिटलाइजेशन और निवेशकों की कुल वैल्यू पर कोई फर्क नहीं पड़ा।

स्प्लिट की वजह से शेयर का दायरा बढ़ गया है और मार्केट में इसकी ट्रेडिंग लिक्विडिटी तेज होने की उम्मीद है। नतीजा यह हुआ कि एक्स-डेट पर ही शेयर ने जबरदस्त रैली दिखाई और 18-20% की बढ़त के साथ नए हाई की ओर बढ़ा।

Related Articles

Back to top button