भारत ने पाकिस्तान को फिर चटाई धूल, महिला वर्ल्ड कप में दर्ज की धमाकेदार 88 रनों की जीत

महिला वर्ल्ड कप 2025 में भारत की महिला टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ अपने अजेय रिकॉर्ड को बरकरार रखते हुए एक और शानदार जीत दर्ज की। कोलंबो में खेले गए इस मैच में भारत ने पाकिस्तान को 88 रनों से हराकर 12वीं बार वनडे में मात दी।
पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 247 रन बनाए। रिचा घोष और स्मृति मंधाना ने शानदार साझेदारी निभाई। इसके बाद गेंदबाजों ने पाकिस्तान की एक न चली दी। पाकिस्तान की पूरी टीम मात्र 159 रन बनाकर ढेर हो गई।
भारत की ओर से दीप्ति शर्मा और क्रांति गौड़ ने 3-3 विकेट झटके। पाकिस्तान की सिद्रा अमीन ने 81 रन बनाए, लेकिन टीम को जीत दिलाने में नाकाम रहीं।
मैच के दौरान एक घटना चर्चा में रही जब दीप्ति शर्मा का थ्रो सिद्रा अमीन को जा लगा। सोशल मीडिया पर इसका वीडियो काफी वायरल हुआ।
हरमनप्रीत कौर ने मैच के बाद कहा — “यह सिर्फ एक जीत नहीं, बल्कि भारत की बेटियों के जज़्बे का प्रमाण है।”