खेल

IND-W vs PAK-W Live: पाकिस्तान ने टॉस जीता, भारत की ओपनिंग जोड़ी मैदान पर — देखें दोनों टीमों की पूरी सूची

महिला क्रिकेट विश्व कप 2025 के रोमांचक मुकाबले में भारत और पाकिस्तान की टीमें आज आमने-सामने हैं। कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में पाकिस्तान की कप्तान फातिमा सना ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया है। इसके साथ ही हरमनप्रीत कौर की अगुवाई में भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी है।

भारतीय टीम की ओपनिंग जोड़ी स्मृति मंधाना और प्रतिका रावल मैदान पर उतर चुकी हैं। टीम में उनके साथ हरलीन देयोल, जेमिमा रोड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष, स्नेह राणा, रेणुका सिंह ठाकुर, क्रांति गौड़ और नल्लापुरेड्डी चरणी शामिल हैं।

पाकिस्तान की ओर से फातिमा सना के नेतृत्व में मुनीबा अली, सदफ शमास, सिदरा अमीन, रमीन शमीम, आलिया रियाज, सिदरा नवाज, नतालिया परवेज, डायना बेग, नाशरा संधू और सादिया इकबाल मैदान में उतरी हैं।

इतिहास में भारत का पलड़ा भारी रहा है — दोनों टीमों के बीच हुए सभी 11 वनडे मुकाबले भारत ने जीते हैं। फैंस इस मैच को लेकर बेहद उत्साहित हैं और उम्मीद कर रहे हैं कि भारत इस बार भी जीत का सिलसिला बरकरार रखेगा।

Related Articles

Back to top button