खेल
टोक्यो में फिर उठेगा भाला: नीरज और नदीम, एक नई दास्तां

कल्पना कीजिए—जापान की राजधानी टोक्यो में, उसी राष्ट्रीय स्टेडियम में जहाँ नीरज चोपड़ा ने टोक्यो 2020 में इतिहास रचा था, अब एक और इतिहास रचा जाने वाला है: एक शानदार मुकाबला, जहां पेरिस का रिकॉर्डधारी अरशद नदीम और विश्व चैंपियन नीरज चोपड़ा फिर आमने-सामने होंगे! पॉपकॉर्न तैयार कर लीजिए—17 सितंबर को क्वालीफाइंग, 18 को भाला उछालेगा—and मैदान होगा आग से भी गर्म!
नदीम की बछड़े की सर्जरी से हुई वापसी और डॉक्टरों की फिटनेस रिपोर्ट, चोपड़ा की लगातार 90 मीटर पार करने वाली फॉर्म—यह सब मिलकर इस कप में जान फूंक देंगे। इस तरह का मुकाबला हर बार नहीं देखने को मिलता, और यह वह मौका है जहाँ दोनों के बीच 1-सेकंड की दूरी पर लिखा जाएगा—अपनी लड़ाइयों का फल!