देश/दुनिया
कौन संभालेगा जापान? पीएम इशिबा के इस्तीफे ने बढ़ाई सरगर्मी

जापान में सत्ता की गहमागहमी अब और तेज हो गई है। प्रधानमंत्री शिगेरु इशिबा का इस्तीफा सिर्फ एक राजनीतिक घटना नहीं, बल्कि देश की दिशा तय करने वाला मोड़ साबित हो सकता है।
इशिबा ने इस्तीफा देकर यह साफ कर दिया कि चुनावी हार की जिम्मेदारी वह खुद उठाएंगे, लेकिन इसके साथ ही उन्होंने अपनी पार्टी—लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी—को गहरे संकट में डाल दिया है। अब सवाल यह है कि पार्टी का अगला चेहरा कौन होगा?
चूँकि संसद में LDP का बहुमत घट चुका है, इसलिए यह दौड़ सिर्फ पार्टी के भीतर तक सीमित नहीं रहेगी, बल्कि पूरे राजनीतिक परिदृश्य पर असर डालेगी। ऐसे में अगला प्रधानमंत्री कौन होगा, यह फैसला जापान की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था के भविष्य को भी गहराई से प्रभावित करेगा।