एशिया कप स्क्वॉड 2025: भारत-पाकिस्तान की जंग के बीच नई प्रतिभाओं पर सबकी नजरें

एशिया कप 2025 के लिए सभी आठ टीमों ने अपने स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है। भारत-पाकिस्तान का मुकाबला हमेशा से रोमांच का केंद्र रहा है और इस बार भी फैंस इसी जंग का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
भारतीय टीम का नेतृत्व सूर्यकुमार यादव करेंगे। शुभमन गिल, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल और जसप्रीत बुमराह जैसे खिलाड़ी इस टीम की ताकत होंगे। पाकिस्तान की टीम सलमान अली आगा की कप्तानी में उतरेगी। शाहीन अफरीदी, फखर जमान और हारिस रऊफ जैसे खिलाड़ी विपक्षी टीमों के लिए खतरा साबित हो सकते हैं।
अफगानिस्तान ने भी एक मजबूत स्क्वॉड चुना है। कप्तान राशिद खान के साथ मुजीब उर रहमान और नबी जैसे अनुभवी खिलाड़ी मौजूद रहेंगे। श्रीलंका ने चरिथ असलंका को कप्तान बनाया है, जबकि बांग्लादेश की कमान लिटन दास के पास है।
इस टूर्नामेंट में हांगकांग, ओमान और यूएई जैसी टीमें भी बड़ा उलटफेर कर सकती हैं। यूएई ने सबसे आखिर में अपने स्क्वॉड का ऐलान किया और कप्तान बनाए गए मोहम्मद वसीम।
क्रिकेट जगत की नजरें इस टूर्नामेंट पर होंगी क्योंकि यह न सिर्फ एशियाई वर्चस्व की जंग है बल्कि विश्वकप से पहले सभी टीमों के लिए बड़ा परीक्षण भी है।