मनोरंजन

‘बिग बॉस 19’ की उस रात इतिहास लिख दिया गया, जब गौरव खन्ना ने अपना नाम विजेता के रूप में दर्ज करवाया।

पूरे सीजन में शांत, समझदार और संतुलित खेलने वाले गौरव ने अंत में फिनाले की चमकती ट्रॉफी अपने हाथों में थाम ली। सलमान खान द्वारा विजेता घोषित किए जाने के साथ ही घर के बाहर खड़े फैन्स और अंदर मौजूद परिवारवालों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी।

गौरव ने न केवल बिग बॉस 19 की प्रतिष्ठित ट्रॉफी जीती, बल्कि उन्हें ₹50 लाख की भारी-भरकम नकद राशि भी प्राप्त हुई। इसके साथ ही उन्हें एक शानदार कार भी इनाम में मिली, जिसे उन्होंने शो के दौरान एक रोमांचक टास्क के जरिए हासिल किया था।

फाइनल मुकाबला बेहद रोचक रहा, जिसमें गौरव के साथ फरहाना भट्ट भी ट्रॉफी की दौड़ में थीं। फरहाना पूरे सीजन में मजबूत दावेदार रहीं और इसी वजह से प्रथम रनर-अप बनीं। गौरव की जीत उनके धैर्य, रणनीति और सकारात्मक व्यक्तित्व का परिणाम रही।

Related Articles

Back to top button