यहां कावड़ यात्रियों का ट्रक पलटा, एक की मौत, 14 घायल…

यहां कावड़ यात्रियों का ट्रक पलटा, एक की मौत, 14 घायल…
कांवड़ यात्रियों का वाहन दुर्घटनाग्रस्त, SDRF द्वारा चलाया गया रेस्क्यू ऑपरेशन
टिहरी।
जाजल फकोट के बीच एक कांवड़ यात्रियों से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में एक कांवड़िये की मौत हो गई। जबकि 14 श्रद्धालु घायल हैं। घायलों को एम्बुलेंस की मदद से अस्पताल भिजवाया गया है।
हादसा बुधवार सुबह का बताया जा रहा है। हादसे के दौरान ट्रक में 15 कांवड़िये सवार थे। बताया जा रहा है जाजल फकोट के बीच में कांवड़ियों का ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। चार कांवड़ियों की हालत को गंभीर देख चिकित्सकों ने एम्स ऋषिकेश रेफर कर दिया है।
आज 02 जुलाई 2025 को थाना नरेंद्र नगर, जनपद टिहरी गढ़वाल अंतर्गत जाजल, तछला के पास एक कांवड़ियों से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया। उक्त वाहन ऋषिकेश से चंबा की ओर जा रहा था।
दुर्घटना की सूचना पर स्थानीय पुलिस, प्रशासन एवं SDRF टीम तत्काल मौके पर पहुंची और रेस्क्यू अभियान चलाया गया।
वाहन में लगभग 15 से 17 कांवड़ यात्री सवार थे। घायलों को प्राथमिक उपचार हेतु फकोट प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है, जहां उनका उपचार किया जा रहा है। कुछ गंभीर घायलों को एम्स ऋषिकेश एवं नरेंद्र नगर अस्पताल रेफर किया गया है।
SDRF द्वारा मौके पर सर्चिंग की जा रही है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि कोई भी व्यक्ति वाहन में फंसा न हो। स्थिति पर उच्च अधिकारीगण नजर बनाए हुए हैं।