उत्तराखंड

स्वास्थ्य पखवाड़ा 2025: पीएम मोदी से गांधी जयंती तक उत्तराखंड में स्वास्थ्य सेवाओं का महाअभियान

उत्तराखंड सरकार ने घोषणा की है कि 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक पूरे राज्य में ‘स्वास्थ्य पखवाड़ा’ चलाया जाएगा। यह आयोजन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस से शुरू होकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती तक चलेगा।

कार्यक्रम की शुरुआत हरिद्वार से हुई, जहां स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर. राजेश कुमार ने बैठक की अध्यक्षता की। इसमें विधायक प्रदीप बत्रा और ममता राकेश समेत जनप्रतिनिधि और अधिकारी मौजूद रहे।

डॉ. कुमार ने कहा कि स्वास्थ्य पखवाड़ा केवल सरकारी कार्यक्रम नहीं बल्कि जनभागीदारी से संचालित आंदोलन होगा। शिविरों में हृदय, मधुमेह, स्त्री रोग व बच्चों की बीमारियों की जांच के साथ रक्तदान और क्षयरोग मरीजों को गोद लेने पर जोर दिया जाएगा।

सरकार का लक्ष्य है कि निक्षय मित्र योजना में उत्तराखंड देश में पहले स्थान पर आए। साथ ही, अल्ट्रासाउंड केंद्रों पर निगरानी और झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ अभियान चलाया जाएगा।

Related Articles

Back to top button