तकनीकी
पर्यावरण के प्रति बड़ा कदम: भारत की पहली हाइड्रोजन ट्रेन तैयार, जल्द होगा ट्रायल रन

भारत ने स्वच्छ ऊर्जा के क्षेत्र में एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है। देश की पहली हाइड्रोजन चालित ट्रेन अब तैयार है। यह ट्रेन पूरी तरह हाइड्रोजन ईंधन पर आधारित है, जिससे कार्बन उत्सर्जन शून्य रहेगा।
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सोशल मीडिया पर इस ट्रेन की एक झलक साझा की और बताया कि यह ट्रेन भारत के हरित भविष्य की दिशा में एक बड़ा कदम है।
यह ट्रेन चेन्नई स्थित इंटीग्रल कोच फैक्ट्री (ICF) में विकसित की गई है। इसके ड्राइविंग पावर कार ने सफलतापूर्वक सभी लोड टेस्ट पूरे कर लिए हैं।
जानकारी के अनुसार, हाइड्रोजन से चलने वाली यह ट्रेन पहले चरण में उत्तर भारत के कुछ चयनित मार्गों पर चलाई जाएगी।
रेल मंत्रालय का कहना है कि यह तकनीक न केवल प्रदूषण घटाएगी, बल्कि डीजल पर निर्भरता भी कम करेगी, जिससे रेलवे के परिचालन खर्च में बड़ी कमी आएगी।




