कम आए देशी पर्यटक, घटा कारोबार: फूलों की घाटी बंद होते ही पर्यटक सीजन पर पड़ी ठंड

उत्तराखंड की प्रसिद्ध फूलों की घाटी, जिसे यूनेस्को ने विश्व धरोहर स्थल घोषित किया है, अब पर्यटन सीजन के लिए बंद कर दी गई है। इस बार घाटी में देशी पर्यटकों की संख्या में गिरावट से स्थानीय कारोबारियों और गाइडों में चिंता बढ़ गई है।
रिपोर्टों के मुताबिक, इस सीजन में करीब 15 हजार देशी और 1,200 विदेशी सैलानी यहां पहुंचे। पिछले साल जहां घाटी में कुल 20 हजार से अधिक पर्यटक आए थे, वहीं इस बार यह आंकड़ा घटकर लगभग 16,500 पर सिमट गया।
चमोली के स्थानीय व्यापारियों ने बताया कि मानसूनी बारिश और सड़क बाधाओं की वजह से कई टूर रद्द हुए। वहीं कुछ ट्रैवल एजेंटों का मानना है कि बढ़ते हवाई किराए और सीमित आवास सुविधाओं के चलते भी पर्यटक संख्या प्रभावित हुई।
अगले सीजन में पर्यटन विभाग घाटी तक पहुंच को सुगम बनाने और प्रचार-प्रसार बढ़ाने की योजना बना रहा है ताकि देशी पर्यटक संख्या में फिर से वृद्धि हो सके।




