उत्तराखंडराज्य

देहरादून में दो दिन में 40 मिमी तक बारिश, 30 ग्रामीण मार्ग अवरुद्ध

देहरादून, 2 सितंबर। पिछले 48 घंटों से हो रही मूसलाधार बारिश ने जिले में कई स्थानों पर मुश्किलें खड़ी कर दी हैं। मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार कोटी में सर्वाधिक 46 मिमी, यू-कास्ट में 40.5 मिमी और मसूरी में 36.5 मिमी वर्षा दर्ज हुई है।

भारी बारिश के कारण 30 ग्रामीण सड़कें बंद हो गई हैं, जबकि त्यूनी-चकराता मोटर मार्ग भी प्रभावित रहा। प्रशासन ने जानकारी दी कि जिले के सभी राज्य और जिला मार्ग अब भी चालू हैं।

आपदा कंट्रोल रूम ने बताया कि त्रिवेणी घाट पर गंगा नदी का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर पहुंच गया है। वहीं यमुना और टोंस नदी सामान्य बहाव पर हैं।
अब तक जलभराव की 106 शिकायतें प्राप्त हुईं जिनमें से 104 का निस्तारण किया जा चुका है।

प्रशासन ने जलभराव से निपटने के लिए 17 हाई-प्रेशर डीवॉटरिंग पंप तैनात किए हैं। क्विक रेस्पॉन्स टीमें प्रभावित इलाकों का लगातार निरीक्षण कर रही हैं ताकि राहत कार्यों में तेजी लाई जा सके।

Related Articles

Back to top button