उत्तराखंडदेश

बाढ़ आपदा से जूझ रहे उत्तराखंड को केंद्र सरकार का बड़ा तोहफा, पीएम मोदी ने दी 1,200 करोड़ की मदद

भारी बारिश और बादल फटने से तबाह हुए उत्तराखंड को अब केंद्र सरकार से बड़ी राहत मिली है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देहरादून दौरे पर 1,200 करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता पैकेज का ऐलान किया।

 

उन्होंने आपदा में मारे गए लोगों के परिजनों को मुआवजा देने और घायलों को आर्थिक मदद देने की घोषणा की। जिनके घर ढह गए हैं, उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत सहायता उपलब्ध कराई जाएगी।

 

पीएम मोदी ने अधिकारियों के साथ बैठक कर राहत व बचाव कार्यों की समीक्षा भी की और कहा कि केंद्र सरकार राज्य को हर संभव मदद देगी। उन्होंने जोर दिया कि इस संकट की घड़ी में पूरा देश उत्तराखंड के साथ खड़ा है।

Related Articles

Back to top button