उत्तराखंड
देहरादून दौरे पर पीएम मोदी: आपदा प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण एवं राहत कार्यों का आकलन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज देहरादून पहुँचे ताकि उत्तराखंड के उन इलाकों का हवाई सर्वेक्षण कर सकें जो इस मानसून में बाढ़, बादल फटने और भूस्खलन की तबाही से प्रभावित हुए हैं। उन्होंने जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा स्वागत स्वीकार किया। इस हवाई सर्वेक्षण के दौरान पीएम मोदी को यह समझने का अवसर मिलेगा कि कौन-से क्षेत्र अभी भी सहायता से वंचित हैं, सड़कों, पुलों, बिजली-संरचनाओं को कितना नुकसान हुआ है, और राहत अभियानों में कितनी प्रगति हुई है। इसके बाद शाम को एक उच्च स्तरीय बैठक प्रस्तावित है जिसमें केंद्र और राज्य सरकार की योजनाएँ और राहत पैकेजों की समीक्षा होगी। इस यात्रा के पीछे एक गंभीर उद्देश्य है — प्रभावित लोगों को तुरंत राहत पहुंचाना और प्रभावित बुनियादी ढाँचे की पुनःस्थापना सुनिश्चित करना।