उत्तराखंड
देहरादून–मसूरी संपर्क टूटे, बारिश से बिगड़े हालात; मदद के लिए हेल्पलाइन सक्रिय

देहरादून। 16 सितम्बर 2025 को जारी एक आवश्यक सूचना के अनुसार मसूरी से देहरादून और अन्य जगहों के सभी संपर्क मार्ग भारी बारिश व भूस्खलन के कारण क्षतिग्रस्त होकर बंद हो गए हैं।
प्रभावित मार्ग –
मसूरी–देहरादून मोटर मार्ग
झड़ीपानी–चुनाखाला–देहरादून मार्ग
मसूरी–किमाड़ी–देहरादून मार्ग
मसूरी–यमुनापुल–विकासनगर मार्ग
मसूरी–ऋषिकेश मार्ग
मसूरी–उत्तरकाशी मार्ग
स्थिति को देखते हुए प्रशासन और राज्य सरकार लगातार मार्ग बहाली के प्रयास में लगे हुए हैं। साथ ही आमजन और पर्यटकों से कहा गया है कि वे अनावश्यक यात्रा से बचें और सुरक्षित स्थानों पर रहें।
जरूरत पड़ने पर सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर 9897055999 पर तुरंत संपर्क किया जा सकता है।