मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन का सचिवालय निरीक्षण: फाइलों की छंटनी से लेकर मूलभूत सुविधाओं तक दिए सख्त निर्देश

देहरादून। 15 सितम्बर, 2025
मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन ने सोमवार को सचिवालय परिसर का गहन निरीक्षण किया और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की समीक्षा की। उन्होंने सबसे पहले सचिवालय की सफाई व्यवस्था का जायजा लिया और संतोष जताया, लेकिन साथ ही सुधार के निर्देश भी दिए।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने पाया कि कई अनुभाग पुराने फाइलों से भरे पड़े हैं। उन्होंने आदेश दिया कि सभी अनुभाग एक माह के भीतर फाइलों की वीडिंग प्रक्रिया पूरी करें। नियमों को दोबारा प्रसारित कर सुनिश्चित किया जाए कि हर विभाग इसका पालन करे।
मुख्य सचिव ने सचिवालय प्रशासन को कहा कि रिकॉर्ड रूम के लिए उपयुक्त स्थान शीघ्र चिन्हित कर तैयार किया जाए। यहाँ केवल छंटाई के बाद आवश्यक फाइलें व्यवस्थित रूप से रखी जाएंगी।
उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि जो अनुभाग फिलहाल एक ही कमरे से चल रहे हैं, उन्हें तुरंत स्थानांतरित कर पोटा केबिन भवनों में स्थापित किया जाए। लगभग 10–12 अनुभागों के लिए यह व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा गया।
साथ ही, उन्होंने कहा कि निरीक्षण रोस्टर दोबारा जारी किया जाए ताकि अधिकारी समयबद्ध तरीके से अपने अनुभागों का निरीक्षण करें। उन्होंने सचिवालय के सभी भवनों में मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता को भी सुनिश्चित करने पर बल दिया।
इस पूरे निरीक्षण के दौरान सचिव दीपेन्द्र कुमार चौधरी मुख्य सचिव के साथ मौजूद रहे।