उत्तराखंड
तमसा नदी का जलस्तर बढ़ा, टपकेश्वर महादेव मंदिर में घुसा पानी; शिवलिंग बचा

देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर से बादल फटने की घटना ने हालात गंभीर कर दिए हैं। देर रात हुई तेज बारिश के बाद देहरादून का ऐतिहासिक टपकेश्वर महादेव मंदिर बाढ़ की चपेट में आ गया। मंदिर से सटी तमसा नदी का जलस्तर अचानक इतना बढ़ गया कि पूरा परिसर पानी में डूब गया।
मंदिर के पुजारी ने बताया कि सुबह 5 बजे से ही पानी का बहाव बढ़ रहा था और थोड़ी ही देर में पूरा प्रांगण जलमग्न हो गया। भक्तों और आसपास के लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।
हालांकि मंदिर के गर्भगृह और शिवलिंग पर कोई असर नहीं पड़ा है। वर्तमान में प्रशासन और आपदा प्रबंधन की टीमें राहत कार्य चला रही हैं।
स्थानीय निवासियों और श्रद्धालुओं का कहना है कि उन्होंने इससे पहले इतनी भयावह स्थिति कभी नहीं देखी। पानी के तेज बहाव ने मंदिर की सीढ़ियों से लेकर मुख्य द्वार तक सब कुछ डूबा दिया है।