सीमांत क्षेत्रों के विकास को नई दिशा देगा आदि कैलाश अल्ट्रा मैराथन, सीएम धामी ने प्रोमो रन का किया शुभारंभ

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को मुख्यमंत्री आवास से आदि कैलाश अल्ट्रा मैराथन प्रोमो रन का फ्लैग ऑफ किया और इसका आधिकारिक लोगो लॉन्च किया।
राज्य स्थापना के 25 वर्ष पूरे होने पर आयोजित हो रही यह मैराथन 2 नवम्बर 2025 को पिथौरागढ़ जिले के गूंजी गाँव से शुरू होगी। यह दौड़ समुद्र तल से 10,300 से 15,000 फीट ऊँचाई पर आयोजित की जाएगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह आयोजन वाईब्रेंट विलेज योजना को बल देगा और सीमावर्ती क्षेत्रों को सामाजिक-आर्थिक मजबूती, पर्यटन इंफ्रास्ट्रक्चर और स्थायी रोजगार उपलब्ध कराएगा।
आयोजन में 60 किमी अल्ट्रा रन, 42 किमी फुल मैराथन, 21 किमी हाफ मैराथन, 10 किमी और 5 किमी रन शामिल होंगी। पर्यटन सचिव ने जानकारी दी कि सफल आयोजन के बाद अगला मैराथन माणा-नीति घाटी में जून 2026 में होगा, जिसमें विजेताओं को 50 लाख रुपये पुरस्कार राशि दी जाएगी।
इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी, आईजी आईटीबीपी संजय गुंज्याल, पर्यटन सचिव अभिषेक रूहेला, श्रीमति पूजा गर्ब्याल समेत अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।