मनोरंजन

बिग बॉस 19: 28 सितंबर के एपिसोड में आवेज़ दरबार हुए बाहर, घरवालों में दिखा इमोशनल माहौल

बिग बॉस सीजन 19 का 28 सितंबर का एपिसोड दर्शकों के लिए चौंकाने वाला रहा। इस दिन का एलिमिनेशन किसी और का नहीं, बल्कि यंगस्टर्स के फेवरेट डांसर और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर आवेज़ दरबार का हुआ।

इस एपिसोड में घर में आईं गौहर खान ने सभी कंटेस्टेंट्स को उनके गेम और पर्सनैलिटी पर एक रियलिटी चेक दिया। इसके बाद माहौल गम्भीर हो गया और नॉमिनेशन प्रोसेस के नतीजे में आवेज़ दरबार को घर से बाहर जाना पड़ा।

जैसे ही आवेज़ का नाम एलिमिनेशन के लिए अनाउंस हुआ, घर का माहौल गमगीन हो गया। अभिषेक बजाज अपने दोस्त को खोने पर भावुक होकर रोने लगे। वहीं, अमाल मलिक को इस बात का गहरा अफसोस था और उन्होंने खुद को इसके लिए जिम्मेदार बताया।

आवेज़ दरबार का सफर खत्म होने के बाद सोशल मीडिया पर उनके फैंस भी निराशा जता रहे हैं।

Related Articles

Back to top button