देश
पीएम मोदी ने किया दिल्ली भाजपा के स्थायी कार्यालय का शुभारंभ, बोले- ‘यह सिर्फ़ भवन नहीं, हमारी सेवा का प्रतीक है’

दिल्ली भाजपा को आखिरकार 45 साल के लंबे इंतज़ार के बाद अपना स्थायी मुख्यालय मिल गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दीनदयाल उपाध्याय मार्ग पर बने इस नए कार्यालय का उद्घाटन किया। यह कार्यालय पाँच मंज़िला है और इसमें आधुनिक तकनीक व पर्यावरण अनुकूल सुविधाएँ दी गई हैं।
इस भवन की लागत लगभग 2.23 करोड़ रुपये है और इसे तैयार होने में 843 दिन लगे। यहाँ विशाल सभागार, मीटिंग हॉल, पुस्तकालय और पर्याप्त पार्किंग की सुविधा है। उद्घाटन के मौके पर भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने पूजा-अर्चना और हवन भी किया।
पीएम मोदी ने कहा कि भाजपा ने अपनी यात्रा 1951 में जनसंघ से शुरू की थी और आज यह 45 साल का गौरवशाली इतिहास रच चुकी है। उन्होंने दिल्ली को भाजपा के संघर्षों का गवाह बताते हुए कहा कि यह नया दफ़्तर कार्यकर्ताओं को और अधिक ऊर्जा देगा।