उत्तराखंड

उत्तराखंडी बेटी ने KBC S-17 पर छाया जलवा — एंजल बनी हॉट सीट की पहली उत्तराखंड विजेता

कौन बनेगा करोड़पति (KBC) सीज़न-17 के जूनियर स्पेशल एपिसोड में उत्तराखंड की बेटी एंजल नैथानी ने सभी चारों दिशाओं में छाप छोड़ी। 11 वर्ष की उम्र में उन्होंने हॉट सीट पर बैठने वाली पहली उत्तराखंडी बेटी बनने का गौरव पाया और 12.5 लाख रुपये जीतकर लखपति बनकर लौट आईं।

पौड़ी जिले की रहने वाली एंजल अपने परिवार के साथ मालदेवता के केसरवाला गांव में रहती हैं। उनके पिता मुकेश नैथानी राज्य संपत्ति विभाग में मैनेजर हैं, माता प्रीती नैथानी गृहिणी हैं।

परिवार के अनुसार, एंजल ने पिछले दो वर्षों से इस प्रतियोगिता की तैयारी की थी। इस वर्ष उनका चयन हो गया और वे ऑडिशन, लिखित टेस्ट तथा साक्षात्कार की चुनौतियाँ पार करके सीधा हॉट सीट पर पहुँचीं।

शो में एक खास मोड़ तब आया जब एंजल ने संस्कृत में एक गीत गाकर अमिताभ बच्चन को जन्मदिन की बधाई दी। यह प्रस्तुति इतने प्रभावशाली थी कि पूरे स्टूडियो में तालियों की गड़गड़ाहट गूंज पड़ी।

यह सफलता न सिर्फ एक व्यक्तिगत विजय है, बल्कि उत्तराखंड के युवाओं में आत्मविश्वास और प्रेरणा जगाने वाली है।

Related Articles

Back to top button