उत्तराखंड

कार्बेट टाइगर रिजर्व में गूंजेगा फिर रोमांच — 15 अक्तूबर से बिजरानी जोन में शुरू होगी जंगल सफारी

प्रकृति प्रेमियों और वन्यजीव प्रेमियों के लिए खुशखबरी है। जिम कार्बेट टाइगर रिजर्व में जंगल सफारी की तैयारियाँ पूरी कर ली गई हैं। प्रशासन ने तय किया है कि 15 अक्तूबर से बिजरानी गेट खोल दिया जाएगा और पर्यटक फिर से जंगल की वादियों में बाघों और जंगली जीवन का नज़ारा ले सकेंगे।

कॉर्बेट रिजर्व निदेशक साकेत बडोला ने बताया कि मानसून के दौरान हुई भारी बारिश से कई वन मार्गों को नुकसान हुआ था। इसलिए सफारी शुरू होने से पहले इन रास्तों की मरम्मत, नालों की सफाई, पुलिया निर्माण और रेस्ट हाउसों की मेंटेनेंस पर विशेष काम चल रहा है।

वन विभाग इस बार पर्यटकों के लिए सुविधाएँ और सुरक्षा दोनों बढ़ाने पर ध्यान दे रहा है। जंगल सफारी के साथ-साथ फाटो रेंज में नाइट स्टे की सुविधा भी बेहतर की जा रही है ताकि पर्यटक रात में जंगल के शांत वातावरण का अनुभव कर सकें।

बिजरानी जोन कार्बेट का सबसे लोकप्रिय जोन माना जाता है, जहाँ बाघ, तेंदुए, जंगली हाथी, हिरण, मोर और कई दुर्लभ पक्षी आसानी से देखे जा सकते हैं। हर साल देश-विदेश से हजारों पर्यटक इस जोन की सफारी बुक करते हैं।

रिजर्व प्रशासन ने बताया कि पर्यटक ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से अग्रिम बुकिंग कर सकेंगे। साथ ही पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखते हुए प्रति दिन सीमित वाहनों को ही प्रवेश की अनुमति दी जाएगी।

Related Articles

Back to top button