धर्मधर्म/संस्कृति
आस्था ने तोड़े रिकॉर्ड: नए साल पर शिरडी साईं बाबा मंदिर में 23 करोड़ रुपये से अधिक का चढ़ावा

नए साल के स्वागत के साथ ही शिरडी के साईं बाबा मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। वर्ष 2026 के पहले दिन भक्तों ने साईं बाबा के दरबार में 23 करोड़ रुपये से ज्यादा की धनराशि चढ़ाई, जिसमें नकद के अलावा बहुमूल्य आभूषण भी शामिल रहे।
मंदिर ट्रस्ट के मुताबिक, चढ़ावे में सोना, चांदी, हीरे और विदेशी मुद्रा की बड़ी मात्रा प्राप्त हुई है। श्रद्धालुओं ने बाबा की कृपा के लिए विशेष पूजा-अर्चना की और नए साल में सुख-समृद्धि की कामना की।
मंदिर प्रशासन ने भीड़ को देखते हुए अतिरिक्त सुरक्षा बलों और स्वयंसेवकों की तैनाती की थी। ट्रस्ट अधिकारियों ने कहा कि श्रद्धालुओं द्वारा दी गई यह राशि सामाजिक सेवा, स्वास्थ्य, शिक्षा और मंदिर की व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने में उपयोग की जाएगी। यह चढ़ावा साईं बाबा में लोगों के अटूट विश्वास का प्रतीक है।



