GST दरों में भारी कटौती, 22 सितंबर से उपभोक्ताओं की जेब पर पड़ेगा सकारात्मक असर

नई दिल्ली से आई इस बड़ी खबर ने उपभोक्ताओं को उम्मीदों से भर दिया है। केंद्र सरकार ने घोषणा की है कि 22 सितंबर से वस्तु एवं सेवा कर (GST) में व्यापक कटौती लागू होगी। लगभग 400 वस्तुओं और सेवाओं पर दरें घटाई गई हैं। इसमें रोजमर्रा की जरूरत का सामान, पैक्ड फूड, इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स, कपड़े और कुछ वित्तीय सेवाएँ भी शामिल हैं।
सरकार का कहना है कि इस कदम से आम आदमी की जेब पर बोझ कम होगा और त्योहारी सीजन से पहले बाजार में रौनक लौटेगी। खुदरा व्यापारियों का मानना है कि इससे उपभोक्ता खर्च में इज़ाफा होगा और बिक्री बढ़ेगी।
बड़े ब्रांड्स और रिटेलर्स ने तो पहले ही अपने सिस्टम अपडेट करना शुरू कर दिए हैं, लेकिन छोटे दुकानदारों को दिक्कत हो रही है। उनके पास पुराना स्टॉक है, जिस पर ऊँची दर से टैक्स पहले ही चुकाया जा चुका है। ऐसे में उन्हें नए रेट लागू करने के लिए सरकार से स्पष्ट गाइडलाइन का इंतजार है।
सरकारी अधिकारियों ने कहा है कि ITC (इनपुट टैक्स क्रेडिट) की सुविधा का लाभ उठाकर व्यापारी आसानी से इस बदलाव को लागू कर सकते हैं। सरकार का यह भी कहना है कि वे लगातार निगरानी करेंगे ताकि कटौती का लाभ सीधे उपभोक्ताओं तक पहुँचे और बीच में कोई व्यापारी अनुचित लाभ न उठा सके।