देशमनोरंजन

जियो का सेलिब्रेशन ऑफर: ₹349 में फ्री डेटा, OTT, गोल्ड बोनस और भी बहुत कुछ

रिलायंस जियो ने 9वीं एनिवर्सरी पर अपने ग्राहकों को शानदार तोहफा दिया है। कंपनी ने ₹349 का स्पेशल ऑफर प्लान लॉन्च किया है, जो यूजर्स के लिए डेटा, OTT और लाइफस्टाइल बेनिफिट्स से भरपूर है।

इस प्लान में यूजर्स को रोजाना 2GB डेटा, 100 SMS और अनलिमिटेड कॉल मिलते हैं। 5G फोन वाले ग्राहकों को इस दौरान अनलिमिटेड 5G इंटरनेट का फायदा मिलेगा।

सिर्फ इतना ही नहीं, ₹349 प्लान में शामिल हैं—

  • ₹3,000 से ज्यादा के गिफ्ट वाउचर

  • Zomato Gold (3 महीने), Netmeds First (6 महीने), JioHotstar (1 महीना), JioSaavn Pro (1 महीना)

  • Reliance Digital, AJIO और EaseMyTrip पर डिस्काउंट

  • जियो गोल्ड पर 2% अतिरिक्त डिजिटल गोल्ड रिवॉर्ड

  • 12 बार समय पर रिचार्ज करने पर 13वां महीना फ्री

इसके साथ ही, कंपनी ने होम ब्रॉडबैंड ग्राहकों के लिए भी ₹1200 का सेलिब्रेशन पैक पेश किया है, जिसमें 2 महीने तक 30 Mbps अनलिमिटेड इंटरनेट, OTT सब्सक्रिप्शन और प्राइम वीडियो लाइट का आनंद मिलेगा।

जियो का कहना है कि यह ऑफर उसके 500 मिलियन यूजर बेस को सेलिब्रेट करने के लिए है।

Related Articles

Back to top button