देहरादून को ‘महिलाओं के लिए असुरक्षित’ बताने वाली रिपोर्ट पर संकट, महिला आयोग ने कंपनी से मांगी पूरी जानकारी

देहरादून, 8 सितंबर 2025:
पीवैल्यू एनालेटिक्स द्वारा जारी एनएआरआई 2025 रिपोर्ट ने उत्तराखंड में बवाल खड़ा कर दिया है। रिपोर्ट में देहरादून को महिलाओं के लिए असुरक्षित बताया गया था। इस पर आज उत्तराखंड राज्य महिला आयोग ने सुनवाई की।
कंपनी की ओर से प्रतिनिधि मयंक ढैय्या उपस्थित हुए। उन्होंने माफी मांगते हुए कहा कि रिपोर्ट केवल एक एकेडमिक उद्देश्य से बनाई गई है। लेकिन आयोग के सवालों का वे संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए और बार-बार यह कहकर पल्ला झाड़ते रहे कि उन्हें कंपनी से बात करनी होगी।
महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल ने नाराज़गी जताते हुए कहा कि रिपोर्ट अधूरी और संदेहास्पद है। इसमें सर्वे की पद्धति स्पष्ट नहीं है—किन महिलाओं को शामिल किया गया, क्या वे गृहिणी थीं या कामकाजी, टेलीफोनिक सर्वे में क्या प्रश्न पूछे गए, सब जानकारी गायब है।
आयोग ने सख्त आदेश दिए हैं कि 15 सितंबर को होने वाली अगली सुनवाई में कंपनी के प्रबंध निदेशक के साथ प्रमुख व सहायक इन्वेस्टिगेटर अनिवार्य रूप से उपस्थित हों। साथ ही, एक सप्ताह में सभी दस्तावेज, सर्वे की मीटिंग मिनट्स और विस्तृत रिपोर्ट आयोग को सौंपी जाए।
कुसुम कंडवाल ने कहा कि यदि अगली सुनवाई में भी कंपनी संतोषजनक स्पष्टीकरण देने में नाकाम रही तो उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।




