तकनीकी
iPhone 17 Series लॉन्च आज, जानिए Apple Event 2025 में क्या-क्या होगा खास

Apple का वार्षिक Awe Dropping Event 2025 आज आयोजित किया जाएगा। भारतीय समयानुसार यह इवेंट रात 10:30 बजे शुरू होगा। इसमें सबसे बड़ी घोषणा iPhone 17 Series की होगी।
इस साल Apple चार नए मॉडल्स पेश करने जा रहा है –
-
iPhone 17
-
iPhone 17 Pro
-
iPhone 17 Pro Max
-
iPhone 17 Air (सबसे स्लिम iPhone)
नए iPhone में ProMotion OLED डिस्प्ले, A19 सीरीज प्रोसेसर, 24MP फ्रंट कैमरा और अपग्रेडेड बैटरी देखने को मिलेगी। iPhone 17 Air को खासतौर पर आकर्षक डिज़ाइन और हल्के वजन के लिए पेश किया जा रहा है।
इसके अलावा Apple इवेंट में Apple Watch Series 11, Watch Ultra 3 और SE 3 भी लॉन्च होने की संभावना है। ऑडियो सेगमेंट में AirPods Pro 3 नई हेल्थ और AI फीचर्स के साथ आ सकते हैं।
लाइव स्ट्रीमिंग Apple.com, Apple TV ऐप और YouTube चैनल पर उपलब्ध होगी।