मनोरंजन

Bigg Boss 19: डबल एविक्शन ने तोड़ा फैंस का दिल, नगमा और नतालिया हुईं बाहर

बिग बॉस 19 के 14 सितंबर 2025 के एपिसोड में दर्शकों को डबल एविक्शन का बड़ा झटका लगा। इस बार घर से बाहर हुईं डिजिटल सेंसेशन नगमा मिराजकर और अंतरराष्ट्रीय स्टार नतालिया जानोशेक। शो के होस्ट द्वारा जब इस डबल एविक्शन की घोषणा की गई, तो घर के सदस्य भी भावुक हो उठे।

नगमा ने घर में अपने सच्चे स्वभाव और सकारात्मक रवैये से सभी का दिल जीता। वहीं नतालिया ने अपनी आकर्षक पर्सनैलिटी और आत्मविश्वास से दर्शकों पर गहरी छाप छोड़ी।

इन दोनों के बाहर होने से अब बिग बॉस 19 का खेल और ज्यादा रोमांचक हो गया है। फैंस को आने वाले हफ्तों में कई नए ट्विस्ट और टर्न्स देखने को मिल सकते हैं।

Related Articles

Back to top button