देश

CBSE की नई परीक्षा नीति: 2026 से 10वीं के लिए दो बोर्ड परीक्षाएं, खेल-ओलंपियाड छात्रों को मिलेगा मौका

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने घोषणा की है कि वर्ष 2026 से कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षाएं दो चरणों में होंगी।

 

पहला चरण फरवरी में और दूसरा मई में आयोजित होगा।

 

राष्ट्रीय/अंतरराष्ट्रीय खेलों और अंतरराष्ट्रीय ओलंपियाड में भाग लेने वाले छात्र, जिनकी तिथियां पहली परीक्षा से टकरा जाएंगी, अब दूसरी परीक्षा में शामिल हो सकेंगे।

 

इस शेड्यूल से बाहर कोई अलग परीक्षा नहीं होगी।

 

 

अन्य प्रावधान

 

कक्षा 12 में कोई बदलाव नहीं किया गया है। वहां टकराव की स्थिति में परीक्षा पहली परीक्षा समाप्त होने के बाद ही कराई जाएगी।

 

SOP के तहत स्कूलों को SAI, BCCI और HBCSE से छात्रों की भागीदारी का प्रमाणपत्र जुटाकर 15 दिसंबर तक जमा करना होगा।

छूट केवल थ्योरी एग्ज़ाम्स तक सीमित रहेगी।

परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज ने कहा — “हमारा लक्ष्य है कि जो छात्र खेल और अकादमिक दोनों में उत्कृष्ट हैं, उन्हें समान अवसर मिले और वे किसी क्षेत्र से वंचित न हों।”

Related Articles

Back to top button