देश
मदर डेयरी से अमूल तक: दूध की कीमतों में हेरफेर, कहीं राहत तो कहीं महंगाई

देश के दूध बाजार में इस वक्त कीमतों में बड़ा उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है।
मदर डेयरी ने UHT दूध और पनीर, मक्खन, घी जैसे उत्पादों के दाम घटा दिए हैं। 1 लीटर टेट्रा पैक दूध ₹75 में मिलेगा।
अमूल ने हाल ही में अपने सभी दूध वेरिएंट्स पर ₹2 प्रति लीटर की वृद्धि की थी।
सांची मिल्क ने इंदौर में दूध महंगा कर दिया है।
हेरिटेज फूड्स भी अपने उत्पादों के दाम बढ़ाने जा रही है।
वहीं Parag Milk Foods और Dodla Dairy जैसे ब्रांड्स स्टॉक मार्केट में उछाल देख रहे हैं।
इस तरह ग्राहकों को जहां मदर डेयरी से राहत मिलेगी, वहीं अमूल, सांची और हेरिटेज की वजह से दूध की कीमतें जेब पर अतिरिक्त बोझ डालेंगी।