उत्तराखंड
सीएम धामी ने दिखाई हरी झंडी, देहरादून से बेंगलुरु के लिए सीधी उड़ान सेवा शुरू

उत्तराखंड के लोगों को अब बेंगलुरु तक पहुंचने के लिए किसी अन्य एयरपोर्ट पर ट्रांजिट नहीं करना पड़ेगा। मंगलवार, 16 सितम्बर 2025 को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जॉली ग्रांट एयरपोर्ट से एयर इंडिया एक्सप्रेस की सीधी फ्लाइट को रवाना किया।
इस मौके पर धामी ने कहा कि यह सेवा पर्यटन को बढ़ावा देगी, साथ ही आईटी और स्टार्टअप सेक्टर में भी नए अवसर लाएगी। इस विमान की एक विशेषता यह है कि इसके पीछे (टेल) भाग पर उत्तराखंडी ऐपण कला की झलक देखने को मिलेगी।
यात्रियों और स्थानीय लोगों ने इस पहल को राज्य के लिए ऐतिहासिक कदम बताया है।